Ghaziabad: बनना था वकील बन गया लूटेरा, LLB छात्र जुए में एक लाख हारा...करने लगा चोरी और चेन स्नेचिंग

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 12:21 PM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस मुठभेड़ में एक LLB छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ाई तो वकालत करने के लिए कर रहा था लेकिन उसके बूरे कर्मों ने उसे चोरी, स्नेचिंग करने पर मजबूर कर दिया। पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह जुए में 1 लाख रुपए हार गया था, जिसकी भरपाई करने के लिए अब वह मोबाइल फोन, चेन स्नेचिंग का काम करता था। 

बता दें कि पुलिस नाका लगाकर बुधवार देर रात थाना लिंक रोड की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक पुलिस एक स्कूटी सवार संदिग्ध को रोकने के लिए इशारा करती है, लेकिन स्कूटी सवार रूकने के बजाय वहां से पीछे मुड़ कर भागने लगता है। पुलिस की नजर से ओझल होने की हड़बड़ी में स्कूटी रामपुरी रेलवे लाइन के किनारे फिसल गई और आरोपी वहीं औधे मुंह गिर पड़ा। पुलिस से बचने के लिए वह फायरिंग करने लगा, जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान जतिन चौहान उर्फ सोनू के रूप में हुई। वो उत्तरी पूर्वी दिल्ली दिल्ली में सुंदर नगरी क्षेत्र का रहने वाला है। 27 वर्षीय जतिन एलएलबी का छात्र है। 

पुलिस की पूछताछ में बयां किया दास्तां
गोली लगने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर  ली। घायल आरोपी से जब पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसे जुआ खेलने का आदत थी। जुए में ही वह करीब 1 लाख रुपए हार गया था।  उसकी भरपाई के लिए मोबाइल और चेन स्नेचिंग कर रहा हूं। आरोपी ने लिंक रोड, इंदिरापुरम, साहिबाबाद, शालीमार गार्डन में स्नेचिंग की कई घटनाएं कुबूली हैं। इसके खिलाफ गाजियाबाद-दिल्ली में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static