कुंआरों संभल जाओ! दुल्हनिया की जगह ''डिजिटल गर्लफ्रेंड'' ने 15 दिन में ठग लिए लाखों — लव स्कैम का सबसे बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 12:59 PM (IST)

Ghaziabad News: अगर आप भी जीवनसाथी की तलाश के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाते हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें। बिहार के वैशाली के रहने वाले एक युवक के साथ ऐसा ऑनलाइन फ्रॉड हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया। शादी और प्यार का ख्वाब दिखाकर एक युवती ने युवक से 15 दिनों में लगभग 49 लाख रुपए ठग लिए।

कैसे शुरू हुआ धोखा?
पीड़ित अभिषेक चौधरी ने बताया कि शादी के लिए उन्होंने एक मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं उनकी मुलाकात निहारिका नाम की युवती से हुई। 18 सितंबर को युवती का पहला वॉट्सऐप मैसेज आया, 20 सितंबर से दोनों की नियमित बातचीत होने लगी। निहारिका ने खुद को एक अमीर परिवार की लड़की बताया। उसने दावा किया कि उसका परिवार जालंधर और दिल्ली-NCR में रियल एस्टेट बिजनेस करता है। इस तरह धीरे-धीरे उसने अभिषेक का भरोसा जीत लिया।

फॉरेक्स ट्रेडिंग का लालच देकर शुरू की ठगी
कुछ दिनों बाद युवती ने अभिषेक को फॉरेक्स ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। उसने अभिषेक को कई लिंक भेजे, एक फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में रजिस्टर करवाया और कहा कि 500 डॉलर से शुरुआत करें। चूंकि अभिषेक डॉलर में पेमेंट नहीं कर पा रहे थे, तो ठगों ने टेलीग्राम पर एक 'बेनिफिशियरी अकाउंट' भेज दिया। दावा किया कि यह खाता रुपयों को डॉलर में बदलकर ट्रेडिंग में लगाएगा। इस पर भरोसा करते हुए अभिषेक ने पैसे भेजना शुरू कर दिया।

चंद दिनों में ऐसे उड़ाए गए 49 लाख
अभिषेक जब भी पैसे भेजते, फर्जी ऐप हेनटेक मार्केट्स पर उन्हें बड़ा मुनाफा दिखाया जाता। इस लालच में आकर उन्होंने कई किस्तों में पैसे भेज दिए:
पहली बार: 1 लाख रुपए
8 अक्टूबर: 10 लाख रुपए
15 अक्टूबर: दो बार में कुल 15 लाख रुपए
16 अक्टूबर: 13 लाख रुपए
2 नवंबर: 10 लाख रुपअ
कुछ ही दिनों में कुल रकम करीब 49 लाख रुपए हो गई।

टैक्स मांगते ही खुला खेल
जब अभिषेक ने अपने मुनाफे को निकालने की कोशिश की, तो ट्रेडिंग कंपनी ने कहा कि पहले 13 लाख रुपए टैक्स जमा करें। यहीं पर अभिषेक को शक हुआ। उन्होंने कंपनी और लिंक को गूगल पर खोजा, तो पता चला कि यह सब एक बहुत बड़ा फर्जी ट्रेडिंग नेटवर्क है।फिर उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस कर रही जांच
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद साइबर सेल अब निहारिका नाम की लड़की की असली पहचान, उसके बैंक अकाउंट, ठगों के नेटवर्क और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के ऑपरेटर की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static