Ghaziabad News: हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट को लेकर फूड सेफ्टी विभाग ने की छापेमारी, प्रोडक्ट किए जा रहे सील

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 11:22 PM (IST)

Ghaziabad News, (संजय मित्तल): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डिपार्टमेंटल स्टोर और दुकानों पर रेड कर रहे हैं। जहां भी हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट मिल रहे हैं उनको सील किया जा रहा है साथ ही उनका सैंपल भेजा जा रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि गाजियाबाद में तैनात फूड अधिकारी एन के झा ने बताया कि फिलहाल बड़े स्टोरों पर यह कार्रवाई की जा रही है। पूरे जिले में हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट्स को लेकर कार्रवाई चल रही है। दुकानदारों को भी जागरूक किया जा रहा है जिससे वह इस तरह के प्रोडक्ट ना रखें। खबर लिखे जाने तक 6 जगह खाद्य विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी करके हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट को प्रतिबंध कर दिया था। और यह निर्देश शनिवार को जारी किए जाने के बाद रविवार को छुट्टी होने के चलते सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम बाजारों में जहां हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट मिल रहे है उनको सीज किया जा रहा है। गाजियाबाद के अधिकतर डिपार्मेंटल स्टोर्स पर सूप और नूडल्स के पैकेट मिले हैं जिन पर हलाल के सर्टिफिकेट लगे हुए हैं। जो हलाल सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट मिल रहे हैं उनको सील किया जा रहा है और साथ ही उनका एक पैकेट का नमूना जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static