गाजियाबाद में पुलिस की दिनदहाड़े बदमाश से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हुआ गिरफ्तार; महिला से लूटी गई सोने की चेन समेत एक तमंचा बरामद

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 05:04 PM (IST)

Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। नंदग्राम पुलिस ने हसन नाम के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हसन के पैर में गोली लगी है, पकड़े गए आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसके कब्जे से बाइक, सोने की चैन और एक तमंचा बरामद किया है। आरोपी पर पहले से ही 7 मुकदमें दर्ज हैं।
PunjabKesari
बता दें कि 30 मार्च को वादी प्रिंस त्यागी पुत्र रामभूल त्यागी ने सूचना दी की रात्रि करीब 09.30 बजे मेरी पत्नी प्रियंका त्यागी बाजार जा रही थी। उसी समय एक बाइक सवार व्यक्ति ने मेरी पत्नी के गले से एक सोने की चैन छीन ली। सूचना पर थाना नन्दग्राम पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद सोमवार को पुलिस को सूचना मिली की रात्रि में महिला की चैन छीनने वाला शातिर लूटेरा दुबारा से घटना करने की फिराक में सिटी फोरेस्ट की साईड से आ रहा है है। पुलिस द्वारा परिवर्तन स्कुल के सामने बैरिगेट लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रहे व्यक्ति को रूकने के लिए कहा गया तो वह तेजी से भागने लगा और गिर गया।
PunjabKesari
पुलिस ने आरोपी से जब सरेंडर करने को कहा तो आरोपी हसन ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने आरोपी पर गोली चलाई तो उसके पैर में जा लगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बहरहाल पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक सोने की चैन, 315 बोर का तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस का दावा है कि इसके पकड़े जाने के बाद स्नेचिंग की वारदात में कमी आएंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static