चौकी इंचार्ज की पिस्तौल छीनकर आरोपी ने चलाईं गोलियां, पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोचा...7 साल की मासूम से की थी दरिंदगी

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 06:26 AM (IST)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 7 वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पेशी के लिए अदालत ले जाते समय आरोपी ने शौच जाने का बहाना कर चौकी इंचार्ज की सरकारी पिस्तौल छीनकर गोलियां चलाईं। पुलिस के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी।

7 साल की मासूम बच्‍ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक (एसपी) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति, 7 वर्षीय बच्ची को उसके घर के पास से उठा कर पास के खेत में ले गया और उससे दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन के बाद नगला छत्ती गांव के रहने वाले अमन को गिरफ्तार कर लिया।

दुष्कर्म के आरोपी ने चौकी इंचार्ज की पिस्टल छीनकर की फायरिंग
अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम चिकित्सा परीक्षण कराने के बाद आरोपी को अदालत के समक्ष पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था कि तभी आरोपी ने शौच जाने को कहा। उन्होंने बताया कि आरोपी के साथ गाड़ी से चौकी प्रभारी उतरे ही थे कि तभी उसने पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली और गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दायें पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static