गाजीपुर: बाढ़ के पानी में पलटी 30 लोगों से भरी नाव, अब तक 6 शव बरामद...तलाश जारी
punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 12:09 PM (IST)

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में बुधवार को हुए नाव हादसे में अब-तक 6 लोगों के शव बरामद किए गए है। बता दें कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र में लगभग 30 लोगों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में डूब गई। 19 लोगों को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया।
अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में डूबी नाव
नदी में नाव डूबने के सूचना मिलते ही जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाव में सवार लोग चारा लेकर जा रहे थे, इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में डूब गई, और ये बड़ा हादसा हुआ।
करीब शाम पांच बजे करीब 30 लोग नाव पर सवार होकर घर जा रहे थे। अठहठा गांव से पहले अचानक नाव में पानी भरने लगा। लोगों के डूबने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों मदद के लिए जुट गए। इस दौरान 19 लोगों को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया। हालांकि, समय रहते पानी से निकाले गए लोगों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतकों की पहचान अठहठा गांव निवासी शिव शंकर उर्फ डब्लू गौड़ (40) और नगीना पासवान (50) के रूप में की गई है, जबकि अन्य का उपचार जारी है।