नौकरी के बहाने युवती से गैंगरेप, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपित को हिरासत में ले लिया
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 04:46 PM (IST)

मुरादाबाद : बिजनौर की युवती को युवक ने नौकरी दिलाने के बहाने मुरादाबाद बुला लिया। युवती को दोस्त के घर ले जाकर तीन अन्य आरोपितों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित ने सिविल लाइंस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मुख्य आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
पीड़िता ने बताई आपबीती
पीड़ित का आरोप है कि छजलैट थाना के कोकरपुर गांव निवासी राहुल शर्मा से उसकी मुलाकात बिजनौर जाते समय बस में हुई थी। बातचीत में राहुल को पता चला कि मुझे नौकरी की जरूरत है। 26 जून को राहुल ने फोन कर कहा कि एक कार्यालय में महिलाकर्मी की आवश्यकता है। 28 जून को मुरादाबाद हरथला आ जाना। जब वह हरथला पहुंची तो राहुल उसे स्कूटी पर बैठाकर आफिस ले जाने की बात कहकर दोस्त के मकान पर ले गया। राहुल ने अपने दोस्त भूदेव, सचिन और एक अज्ञात से मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बरेली : दवा लेने जा रही युवती को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा झांसे में लेकर बाइक पर बैठाने के बाद सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। पीड़िता के गांव के ही रहने वाले आरोपी तस्लीम ने दुष्कर्म के बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाई और मामले की कहीं शिकायत करने पर उसे वायरल करने की धमकी दी थी।