युवती को प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, ससुराल वालों ने पति पत्नी को दी तालीबानी सजा
punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 05:06 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मदनपुर अंतर्गत ग्राम बेलवार घाट से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर प्रेम विवाह से नाराज युवक के परिजनों ने युवती और युवक को जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि घर वाले उसकी दूसरी शादी कराना चाहते है। जिससे युवक ने साफ इनकार कर दिया। पीड़ित ने बताया कि वाले चाहते है कि वह छोटी जाति से इस वजह से उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ले। लेकिन युवक ने घर वालों को साफ मना कर दिया। जिससे नाजरा परिजनों बीती रात में दोनो को बांध कर पीटा। पीड़ित ने मामले पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक मामला मदनपुर थाना अंतर्गत ग्राम बेलवार घाट का है। जहां का रहने वाले सतीश सिंह दिल्ली में रहकर नौकरी करते है। जहां पर युवती मोनिका चौहान ने प्रेम विवाह कर लिया। जब सतीश सिंह के परिजनों को इसकी जानकारी के हुई तो उन्हें नागवार लगा। जब पीड़ित अपने गांव पहुंचा तो सतीश के घर वाले मोनिका चौहान के साथ हमेशा मारपीट किया करते थे। पीड़ित ने बताया कि हम पति पत्नी के रुप में एक अच्छी लाइफ जी रहे थे। लेकिन परिजन इस बात से नाराज है। उन्होंने बताया कि घर वाले चाहते है कि वो दूसरी शादी कर ले। जिसे लेकर उनके साथ मारपीट की जाती है। वहीं पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

Recommended News

पितृ पक्ष में इस दिन मनाई जाएगी इंदिरा एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

यूपी के देवरिया में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, 6 लोगों को उतारा मौत के घाट

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या