प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी किशोरी पहुंची कोतवाली, परिजनों पर लगाया ये आरोप

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 10:50 AM (IST)

बरेली: जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है। प्रेमी से विवाह करने की जिद पर अड़ी किशोरी शनिवार को कोतवाली पहुंच गई। इस दौरान उसने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाया। उसने मां-बाप पर उसकी बिना मर्जी के रिश्ता तय करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

PunjabKesari

प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी किशोरी 
किशोरी की चाची का मायका पड़ोस के ही गांव में है। कुछ दिन पहले वह वहां गई थी वहीं के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। जिसकी भनक लगने पर उसके मां-बाप ने उसका कहीं और रिश्ता करने के प्रयास में थे। जानकारी होने पर वह शनिवार को कोतवाली पहुंची। स्वयं को बालिग बताते हुए उसने मां-बाप पर उसकी मर्जी के बिना रिश्ता तय करने का आरोप लगाया। पुलिस ने उसके मां-बाप को बुला लिया और प्रेमी के न मिलने पर उसके भाई को ले आई तो उसका प्रेमी भी कोतवाली पहुंच गया। छात्रा स्वयं को बालिग साबित करने में जुटी रही,वहीं उसके परिजन उसके नाबालिग होने की बात कहते रहे। लेकिन वह प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी हुई थी । जिससे खिन्न होकर उसके मां-बाप उसके हाल पर ही छोड़ कर चले गए । जबकि किशोरी और उसका प्रेमी कोतवाली में रात 9 बजे तक जमे रहे। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि छात्रा ने जो अपना आधार कार्ड दिया है उसमें उसकी उम्र 18 वर्ष है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static