कोर्ट ऑर्डर मांगने पर युवती को मारा थप्पड़, अवैध कब्जा हाटवाने के लिए गई थी नायब तहसीलदार

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 01:37 PM (IST)

वाराणसी: यूपी के वाराणसी जिले में नायब तहसीलदार जमीन पर कब्जा हटाने के लिए एक गांव में पहुंची थी, इस दौरान वह आवेश में आ गई और एख महिला को थप्पड़ जड़ दी। जिसके बाद वहां मौजूद ग्रामीण काफी भड़क गए और आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला अधिकारी को सुरक्षित वहां से निकाल लिया। हालांकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी के कपसेठी थाना इलाके के भीषमपुर गांव में नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी आबादी की जमीन पर अवैध कब्जे को मुक्त कराने पहुंची थी।  कुछ ग्रामीणों ने भीषमपुर गांव में आबादी की जमीन पर अबैध रूप से घर बना लिया था। जिस पर हाईकोर्ट के आदेश मिलने पर सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी इस अवैध कब्जे को आजाद कराने पहुंची थी। 

इस मामले में अखिलेश ने कसा तंज
वहीं, इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अखिलेश यादव ने शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने वीडियो को ट्वीट कर राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए लिखा 'तमंचा और तमाचा की भरमार जय हो-जय हो बीजेपी सरकार'। 

 

युवती ने मांगी थी आदेश की कॉपी
बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेश मिलने पर सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहुंची थी तो एक युवती ने उनसे हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी थी। इतने में नायब तहसीलदार को गुस्सा आ गया और उन्होंने युवती को थप्पड़ जड़ थी। 

ग्रामीणों का गुस्सा देखकर भागी तहसीलदार 
तहसीलदार के द्वारा युवती को थप्पड़ मारने के बाद ग्रामीण काफी गुस्से में थे और उनको घेरने की कोशिश करने लगे। तभी माहौल को भांपते हुए वह अपने गाड़ी की तरफ आई और वहां से चुपचाप निकल ली।  जिसके चलते जमीन पर कब्जा हटाए जाने की कार्रवाई रोकनी पड़ी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static