ढाई महीने से लापता थी छात्रा, जंगल में मिला कंकाल...कपड़ों और चप्पलों से हुई पहचान
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 02:18 PM (IST)
Ayodha Crime News: यूपी के अयोध्या जिले में 18 वर्षीय आशमीन बानो पुत्री मोहम्मद इदरीश का कंकाल बरामद हुआ है। आशमीन 28 अक्टूबर को सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी और तभी से लापता थी। मृतका की मां ने की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 अक्टूबर को दर्ज कराई गई थी। घटना का खुलासा तब हुआ जब एक महिला जंगल में गई और वहां झाड़ियों के पास कंकाल, बाल, कपड़े और चप्पल पड़े देखे। परिजनों ने कपड़ों और चप्पलों की पहचान आशमीन के सामान के रूप में की।
बता दें कि जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में शिवतर गांव के जंगल में 18 वर्षीय आशमीन का कंकाल बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सर्विलांस टीम की मदद से मामले की जांच की जा रही है। सीओ के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। वही, इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है कि आखिर यह किस अपराध से जुड़ा हुआ मामला है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाई जा सके। युवती के कंकाल मिलने से परिवार में मातम का माहौल है।
पुलिस के छानबीन के दौरान गांव वालो का कहना है कि जिस वक्त युवती लापता हुई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कुछ संदिग्ध युवकों हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी, लेकिन कुछ सफलता हाथ नहीं लग पाई थी। अगर पुलिस थोड़ा और प्रयास कर ली होती तो शायद यह घटना पहले ही खुल जाती।