नवरात्र के व्रत और पूजा के कारण देर से स्कूल पहुंचीं छात्राएं, टीचर ने बनाया ‘मुर्गा’... हिंदू देवी-देवताओं पर की टिप्पणी; बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 11:22 PM (IST)

Hathras News, (सूरज मौर्या): उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सरकारी विद्यालय के अध्यापक ने नवरात्र में छात्राओं द्वारा व्रत और पूजा करने पर आपत्ति जताई है। वहीं नवरात्र का व्रत रखने वाली छात्राओं को अध्यापक ने स्कूल में मुर्गा बनाकर सजा दी। जब इस मामले की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्हेंने स्कूल पहुंचकर वहां हंगामा खड़ा कर दिया। अध्यापक और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में तीखी नोक झोंक देखने को मिली। वहीं मामले की जानकारी होने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
PunjabKesari
मुर्गा' बनने की सजा और अभद्र टिप्पणी पर बजरंग दल का स्कूल में हंगामा
बता दें कि पूरा मामला सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव समामई स्थित कंपोजिट विद्यालय का है, जहां पढ़ने वाली छात्राओं द्वारा नवरात्र पर व्रत रखने पर विद्यालय के एक अध्यापक पुष्पेंद्र ने आपत्ति जताई और व्रत रखने वाली छात्राओं को अध्यापक ने क्लास रूम में मुर्गा बना दिया। जब इस मामले की जानकारी हिन्दू संगठन के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने विद्यालय पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। कंपोजिट विद्यालय में बजरंग के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए प्रवेश किया। जिसके बाद विद्यालय में मौजूद अध्यापक से उनकी नोक झोंक हो गई। सूचना पर पुलिस भी विद्यालय पहुंच गई और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

आरोपी अध्यापक फरार
मिली जानकारी के अनुसार नवरात्र का व्रत और पूजा के कारण छात्राएं देरी से स्कूल पहुंची थी। जिसको लेकर विद्यालय के अध्यापक पुष्पेंद्र ने देरी से आई छात्राओं को 'मुर्गा' बना दिया। वहीं अध्यापक पर देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का भी गंभीर आरोप लगा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से मिलकर आरोपी शिक्षक को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। घटना के बाद से ही आरोपी अध्यापक फरार हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static