हिंदू छात्रों से क्लासरूम में जबरन लिखवाया ''I Love Mohammad'', स्कूल संचालक और शिक्षिका गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 01:47 PM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर स्कूल में हिंदू विद्यार्थियों से 'I Love Mohammad' लिखे स्लोगन चार्ट पर बनवाए गए। बच्चों ने जानकारी घर जाकर अपने परिजनों को दी, जिस पर सभी परिजन भड़क गए और विद्यालय में पहुंचकर आपत्ति जताई। जिसके बाद पुलिस ने संचालक और टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को विद्यालय में आई लव मोहम्मद स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई। छुट्टी के बाद घर पहुंचे बच्चों ने जानकारी दी तो अभिभावकों ने विद्यालय में आपत्ति जताई थी। अभिभावक अखिलेश, सुशील, ज्ञानेंद्र आदि ने थाने में तहरीर दी थी। बजरंगदल के जिलाध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने थाने में कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में दो के खिलाफ मुकदमा लिखा। इसके बाद मामले की जांच की दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस जांच में पता चला कि नईमुद्दीन की पत्नी खुशनूर बानो बनबीरपुर की प्रधान हैं। थानाध्यक्ष सदरपुर राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय संचालक नईमुद्दीन उर्फ हिन्नू व शिक्षिका साहिबा को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक अन्य संचालक की भी तलाश की जा रही है।