शारदीय नवरात्रि: बीजेपी की मुस्लिम नेत्री ने रखे 9 दिन तक व्रत, कहा- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब एक है...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 02:49 PM (IST)

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में शारदीय नवरात्रि पर भाजपा की वरिष्ठ मुस्लिम नेत्री रूबी आसिफ खान 9 दिनों तक व्रत रखेंगी। उन्होंने नवरात्र के पहले दिन व्रत रखकर मां दुर्गे की आराधना की। उन्होंने अपने घर में मां दुर्गा का घट स्थापित किया है और वो 9 दिनों तक मां की पूजा-अर्चना करेगी। उन्होंने ये अपील की है कि किसी भी तरह का भेदभाव न किया जाए।

'किसी प्रकार का कोई भी भेदभाव न करें'
भाजपा की वरिष्ठ मुस्लिम नेत्री रूबी आसिफ खान ने कहा कि नवरात्र में व्रत रखकर नौ दिन तक मां दुर्गे की आराधना करेंगी। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वे किसी प्रकार का कोई भी भेदभाव न करें। उन्होंने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन भाई हम सब एक हैं। कोई भी भेदभाव न करें। 

मिल चुकी है धमकी
भाजपा नेत्री ने गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा भी स्थापित की थी। उन्होंने नौ दिनों तक अपने घर पर गणपति की आराधना करने के बाद दसवें दिन नरौरा में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। इसी तरह अब उन्होंने मां दुर्गा का घट स्थापित किया और नौ दिन तक पूजा करेंगी। बता दें कि साल 2024 में भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान को धमकी भरा खून से लिखा पत्र मिला था। पत्र में राम मंदिर निर्माण की खुशी मनाने पर उन्हें व मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static