''2 लाख रुपए दो, नहीं तो AMU को बम से उड़ा देंगे''... धमकी भरा E-mail मिलने पर हड़कंप, साथ UPI आईडी भी भेजी

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 01:11 PM (IST)

अलीगढ़ (अंकुश जादौन) : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने के लिए बुधवार देर रात विश्वविद्यालय की आधिकारिक ई- मेल आइडी, रजिस्ट्रार, प्राक्टर समेत 20 लोगों के ई-मेल पर धमकी भरे संदेश मिले। जिसने सभी के होश उड़ा दिए। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तो परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया ही, पुलिस बुलाकर भी बम निरोधक दस्ता के साथ परिसर में चेकिंग कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये मेल किया गया
'हेलो, आपके लिए बुरी खबर है। मैंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में विस्फोटक रख दिया है। दो दिन में दो लाख रुपये नहीं मिले तो विस्फोट कर दूंगा। बात न मानने पर विश्वविद्यालय के भोजन में रोजाना सुअर की चर्बी का तेल मिला दिया जाएगा।'

यह ई-मेल tiwarisrijanyt@ protonmail.com आइडी से बुधवार रात 01:18 बजे प्राप्त हुआ। मेल एएमयू पीआरओ, प्राक्टर, रजिस्ट्रार व विभिन्न विभागों के अध्यक्षों की आइडी पर भेजी गई है। इसमें लिखा है कि मैंने कुछ छात्रों से बात की है। हमने आपके परिसर में विस्फोटक रखा है। दो दिन में मेरे यूपीआइ नंबर (6387866385) पर दो लाख रुपये नहीं मिले तो विस्फोट कर दूंगा। ध्यान से सोचो, तब कार्य करो। अगर हमारी बात नहीं मानते तो हमने आपके विश्वविद्यालय के भोजन में सुअर की चर्बी का तेल मिलाने की योजना बना ली है। हम ऐसा रोज करेंगे। 

एसटी गैंग का है आरोपी 
धमकी देने वाले ने अपने को एसटी गैंग का बताया है। ये गैंग कहां है, इसकी अभी तक पुलिस को भी जानकारी नहीं है। वहीं एएमयू के सुरक्षा अधिकारी अजीम अख्तर की ओर से थाना सिविल लाइंस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें ई-मेल आइडी व यूपीआइ नंबर की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है। गुरुवार रात को सूचना मिलते ही सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय ने डॉग स्क्वाड व बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) सहित अन्य आठ टीमों के साथ एएमयू परिसर में चेकिंग शुरू कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static