Gold Silver Price Today: आज सोना सस्ता हुआ या महंगा? जानिए 22K, 24K और 18K सोने चांदी के लेटेस्ट दाम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 11:18 AM (IST)

Gold Silver Price Today: देश में फरवरी के माह में सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आपको बता दें कि  आज मंगलवार यानी 18 फरवरी 2025 को सोने चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। ( Gold Silver Price Today ) आज सोना के भाव 85,400 रुपये के करीब है, जबकि चांदी के भाव 95,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।


दिल्ली में कल 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम 86,780 रुपये था आज ये 10 रुपये कम होकर 86,770 रुपये पर आ गया हैं. वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम 79,560 रुपये है।  (Gold Silver Price Today)

इस लिस्ट में देखिए आपके शहर में सोने और चांदी का क्या भाव चल रहा है ? | Gold rate Price Today

PunjabKesari

GOLD खरीदना है? कैसे चेक करें प्योरिटी? 
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं।
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है।
24 कैरेट सोने में 1.0 शुद्धता (24/24 = 1.00) होनी चाहिए।
सोने को 999.9 शुद्धता (24 कैरेट) के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
22 कैरेट सोने में 0.916 शुद्धता (22/24 = 0.916) होनी चाहिए।
24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं।
24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं।

NOTE- ऊपर दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static