'जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे...', अगर आप भी Valentine's Day मनाने की कर रहे तैयारी तो सावधान रहें, चल सकते हैं लठ्ठ
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 03:40 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_40_449875383untitled-248.jpg)
फ़िरोज़ाबाद (अरशद अली) : फिरोजाबाद में वैलेंटाइन डे से पहले हिंदू संगठनों ने कड़ा रुख अपनाया है। राष्ट्र रक्षक समिति और हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने लट्ठ पूजन कार्यक्रम का आयोजन कर चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर युवतियों को बरगलाकर उनका शोषण किया जाता है और सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाई जाती है। इसे रोकने के लिए वे पार्क, रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखेंगे।
समिति के सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि पहले वे कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनाएंगे, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर लट्ठ का भी प्रयोग कर सकते हैं। उनका मानना है कि इस तरह की गतिविधियां समाज को शर्मसार करती हैं और इन्हें रोका जाना जरूरी है।
संगठन के सदस्य होटल और रेस्टोरेंट्स पर विशेष नजर रखेंगे, ताकि कोई भी युवा अनुचित व्यवहार न कर सके। विधिवत पूजन के साथ तैयार किए गए लट्ठ इस कार्रवाई का प्रतीक बने हैं।