लाल किले से करोड़ों का कलश चोरी! हापुड़ से चोर गिरफ्तार, 2 कलश अब भी गायब — CCTV में कैद हुई वारदात

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 12:33 PM (IST)

Hapur News: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से चोरी हुए कीमती सोने के कलश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया है और एक कलश बरामद कर लिया गया है। मामले में अभी और आरोपी फरार हैं और पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है।

तीन कलश चोरी हुए थे, सिर्फ एक मिला
पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसने एक नहीं, बल्कि तीन कलश चुराए थे। फिलहाल पुलिस ने एक कलश बरामद कर लिया है और बाकी दो की तलाश जारी है। पुलिस टीम अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

कैसे हुई थी चोरी की घटना?
यह घटना 15 अगस्त पार्क में हुई, जो लाल किला परिसर के अंदर स्थित है। जहां जैन समाज का धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान, धोती पहने एक व्यक्ति ने बड़ी चालाकी से पूजा स्थल के पास पहुंचकर मौका पाकर कलश को झोले में डाला और वहां से फरार हो गया।

CCTV फुटेज बना अहम सुराग
चोरी के बाद जब जांच शुरू हुई, तो CCTV कैमरे की फुटेज से चोर की पहचान हुई। धोती पहने यह व्यक्ति कैमरे में साफ नजर आ रहा था, जिससे पुलिस को उसकी पहचान और लोकेशन पता करने में मदद मिली। इसके आधार पर आरोपी को हापुड़ (उत्तर प्रदेश) से पकड़ा गया।

कैसा था यह कीमती कलश?
जिस कलश की चोरी हुई, वह सिर्फ सोने का बर्तन नहीं था।इसमें लगभग 760 ग्राम सोना था। साथ ही 150 ग्राम के हीरे, पन्ना और माणिक्य जैसे कीमती रत्न भी जड़े थे। यह कलश जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठानों में विशेष पूजा के लिए रोजाना उपयोग होता था।

धार्मिक महत्व भी था जुड़ा
इस कलश का ना सिर्फ आर्थिक, बल्कि धार्मिक महत्व भी बहुत बड़ा था। आयोजन समिति के सदस्य पुनीत जैन ने बताया कि यह कलश लंबे समय से पूजा में इस्तेमाल हो रहा था और इसे हर दिन विशेष मंच पर रखा जाता था। उस मंच पर केवल परंपरागत परिधान पहने अधिकृत लोग ही जा सकते थे।

पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल एक आरोपी को पकड़ लिया गया है और एक कलश मिल चुका है। बाकी दो कलशों और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static