गोलगप्पा मुंह तक लाई… पर जैसे ही खोला जबड़ा, अचानक जाम हो गया पूरा चेहरा—अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 06:44 AM (IST)

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक बेहद अजीब घटना सामने आई है। जहां गोलगप्पा खाना एक महिला के लिए मुसीबत बन गया। गोलगप्पा खाने के दौरान महिला का जबड़ा अचानक इतनी तेजी से खुला कि वापस बंद ही नहीं हुआ। उसकी हालत देखकर परिवार वाले और आसपास मौजूद लोग घबरा गए।

गोलगप्पा खाते ही खुला रह गया मुंह
दिबियापुर से किसी काम से औरैया आईं इंककला देवी, निवासी गौरीकिशनपुर (ककोर), अपनी भतीज बहू की डिलीवरी के चलते रात से ही परिवार के साथ अस्पताल के पास रुकी थीं। सुबह बच्चों ने गोलगप्पा खाने की जिद की, तो सब दुकान पर पहुंच गए। परिवार के साथ आई महिला सावित्री ने बताया कि जैसे ही इंककला देवी एक बड़ा गोलगप्पा मुंह में डालने के लिए मुंह खोल रही थीं, उनका जबड़ा अचानक क्लिक की आवाज के साथ खुला रह गया। वह मुंह बंद ही नहीं कर पा रही थीं। यह देखकर सभी लोग परेशान हो गए।

तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल
परिजन घबराकर उन्हें तुरंत पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया और जबड़े को सही स्थिति में लाने की कोशिश की। कई बार प्रयास किए गए, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। स्थिति गंभीर लगने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए इंककला देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

अब भी हो रहा है दर्द
परिजनों के मुताबिक महिला अभी भी मुंह पूरी तरह बंद नहीं कर पा रही हैं और दर्द की शिकायत कर रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कभी-कभी बहुत बड़ा खाद्य पदार्थ एक साथ मुंह में डालने या अचानक बहुत ज्यादा मुंह खोलने पर जबड़ा डिसलोकेट हो सकता है।

स्थानीय लोग हैरान, गोलगप्पा बेचने वाला भी घबराया
इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है। लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा। वहीं गोलगप्पा बेचने वाला भी इस घटना से घबरा गया है। फिलहाल महिला का इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static