Gonda News: मूर्ति विसर्जन के दौरान मनवर नदी में डूबे तीन युवक, एक को बचाया...दो की तलाश जारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2024 - 10:36 AM (IST)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर छपिया थाना क्षेत्र में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान तीन युवक मनवर नदी में डूब गए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दो अन्य लापता हो गए। छपिया के थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की बाढ़ इकाई के जवान मौके पर मौजूद हैं और लापता हुए दोनों युवकों की तलाश जारी है।

जानिए कैसे हुए हादसा
मनकापुर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) यशवंत राव ने देर रात बताया था कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत मनवर नदी के पिपरही घाट पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए गहरे पानी में चले जाने से तीन युवक डूबने लगे थे। एसडीएम ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को सकुशल बचा लिया, लेकिन महुली खोरी निवासी सत्यम विश्वकर्मा (22) और मंजीत गुप्ता (18) का पता नहीं चल सका।

आज फिर से शुरू हुई तलाश
पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके सिंह एवं छपिया के थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। दोनों युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि रात हो जाने के कारण बचाव अभियान में परेशानी हुई, हालांकि रविवार सुबह फिर से युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः आज दिल्ली में BJP की हाईलेवल मीटिंग, यूपी उपचुनाव समेत कई मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
भारतीय जतना पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसे लेकर पार्टी ने आज यानी रविवार को दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें यूपी उपचुनाव में प्रत्याशियों के नाम और 10 सीटों पर जीत की रणनीति पर मंथन होगा। उपचुनाव समेत बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष ये बैठक करेंगे।

​​​​​​​

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static