यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरीः होली पर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, ट्रेन बुक करने के लिए रहें अलर्ट
punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 09:17 PM (IST)

बरेलीः होली के आसपास अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए कई ट्रेनों के अंदर अतिरिक्त कोच लगाने का ऐलान किया है। रेलवे के मुताबिक अस्थाई रूप से होली के चलते कोच लगाए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को सफर में दिक्कत न हो। ट्रेनों के अंदर अतिरिक्त कोच लगने से अधिक संख्या में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेंगे।
त्योहार के मौके पर पश्चिम बंगाल, बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के स्टेशनों पर जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़ होती है। मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि मंडल की दो जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि अमृतसर एक्सप्रेस, हरिद्वार एक्सप्रेस, बरेली एक्सप्रेस व प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस में अमृतसर स्टेशन से 26 फरवरी से 11 मार्च तक द्वितीय श्रेणी चेयर कार का एक कोच, 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस में हरिद्वार सस्टेशन से 26 फरवरी से 11 मार्च तक द्वितीय श्रेणी चेयर कार का एक कोच, 14308 बरेली- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 26 फरवरी से 11 मार्च तक बरेली जंक्शन से एक स्लीपर श्रेणी का कोच, 14307 प्रयागराज संगम- बरेली एक्सप्रेस में 1 मार्च से 14 मार्च तक प्रयागराज स्टेशन से एक कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।
इन ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग
होली के मौके पर ट्रेनों के अंदर लंबी वेटिंग है। 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस में 6 मार्च को 47, 12328 उपासना एक्सप्रेस में 5 मार्च को 160, 13010 दून एक्सप्रेस में 5 मार्च को 173 व 6 मार्च को 154, 13152 सियालदह एक्सप्रेस में 5 मार्च को 50, 6 मार्च को 47, 13020 बाघ एक्सप्रेस में 5 मार्च को 110, 12370 देहरादून-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 6 मार्च को 102 वेटिंग है।