Good news: वाराणसी में गंगा की लहरों पर जल्द दौड़ेंगी CNG नाव, PM मोदी करेंगे शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 04:38 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश स्थित धर्मनगरी वाराणसी का गंगा घाट और उसपर चलती नावें पर्यटकों का मन बरबर ही अपनी ओर खींच लेती है। वहीं अब खुशखबरी है कि सीएनजी से नाव संचालन की टेस्टिंग सफल रही और अब प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी के शुभारंभ के बाद ये लहरों पर दौड़ने लगेगी।

बता दें कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को सीएनजी स्टेशन का निरीक्षण किया और सीएनजी से नाव संचालन की टेस्टिंग कराई। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग पूरी तरह सफल रही है। जल्द पीएम मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी के खिड़किया घाट विस्तारीकरण और सुंदरीकरण का भी निरीक्षण किया।

बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा की शुरूआत पीएम ने काशी से ही की थी। काशी में घरेलू ईधन तो पाइप में मिल गया। पीएम की कल्पना है कि गंगा में चलने वाली नाव, डीजल के बजाय सीएनजी से चले ताकि नाविकों की बचत हो सके। प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा अब तकनीकी रूप से गंगा के अंदर पहुंच गया है। गेल व मेकन इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static