पर्यटकों के लिए खुशखबरीः दुधवा टाइगर रिजर्व घूमना होगा सस्ता, प्रवेश शुल्क होगा कम
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 08:37 PM (IST)

लखीमपुर खीरी( पलिया कलां): दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन की बैठक में दुधवा टाइगर रिजर्व में प्रवेश से लेकर सभी तरह के शुल्क कम करने के प्रस्ताव को संस्तुति दी गई। शासन की मंजूरी के बाद कम हुई दरें 15 नवंबर से लागू की जाएंगी।
बैठक में प्रवेश शुल्क एवं वाहनों आदि पर की गई अप्रत्याशित शुल्क वृद्धि पर आपत्ति जताई-
पलिया विधायक रोमी साहनी ने बताया कि लखनऊ में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में दुधवा फाउंडेशन की बैठक बुधवार को हुई थी। बैठक में प्रमुख सचिव वन मनोज कुमार, फील्ड डायरेक्टर दुधवा ललित वर्मा के साथ ही सभी डीएफओ मौजूद थे। बैठक में उन्होंने दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र 2022-23 में प्रवेश शुल्क एवं वाहनों आदि पर की गई अप्रत्याशित शुल्क वृद्धि पर आपत्ति जताई और इसे कम करने की बात रखी। इस पर चर्चा के बाद शुल्क कम करने का निर्णय लिया गया और नई दरों को निर्धारित किया गया है। शासन की मंजूरी के बाद नई दरें 15 नवंबर को शुरू होने वाले पर्यटन सत्र के साथ ही लागू होंगी।
1200 रुपये में जिप्सी सफारी व हाथी की सवारी
विधायक रोमी साहनी ने बताया कि प्रस्ताव में दुधवा नेशनल पार्क में प्रवेश शुल्क 300 से घटाकर अब 200 रुपये किया गया है। जंगल सफारी का शुल्क 600 रुपये था, जिसे घटाकर आधा यानी 300 रुपये किया गया है। किशनपुर गांव वालों को अब आने-जाने का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन बाहर के लोगों को कारों का शुल्क तीन सौ की जगह अब 100 रुपये देना होगा। ट्रैक्टर के आवागमन को फ्री कर दिया गया है। पर्यटक अब हाथी सफारी का लुत्फ 1200 रुपये में उठा सकेंगे।