Gorakhpur News: 7 जुलाई को गोरखपुर जाएंगे पीएम मोदी, गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में होंगे शामिल

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 02:59 PM (IST)

Gorakhpur News: आने वाली 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के 2 जिलों गोरखपुर और कुशीनगर में आ सकते हैं। जिसके लिए आयोजित होने वाले कायर्क्रमों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वहीं दोनों जिलों के प्रशासन पीएम मोदी के दौरे को लेकर लिए सतर्क भी हैं।

PunjabKesari

7 जुलाई को पीएम मोदी गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में होंगे शामिल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार को डीएम के साथ ही एसएसपी ने संबंधित कार्यक्रम को लेकर गीता प्रेस पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  उन्होंने गीता प्रेस प्रबंधन को पीएम के आने की जानकारी दी व व्यवस्थाओं पर मंथन भी किया। गीता प्रेस के प्रबंधक है लालमणि तिवारी जिनके अनुसार गीता प्रेस में पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को आएंगे और शताब्दी वर्ष समापन कार्यक्रम उनकी उपस्थिति में ही होगा। वहीं पीएम मोदी चित्रमय शिव महापुराण पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।

PunjabKesari

महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
आपको बता दें कि इसके अलावा पीएम मोदी महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे। उनके संभावित कार्यक्रम के लिए तैयारी जोरों पर हैं। यहां के डीएम रमेश रंजन ने गुरुवार की शाम अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यस्थल का जायजा लिया। वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर 4 हेलीपैड भी तैयार किए जाएंगे। वहीं कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय के शिलान्यास के साथ ही जनसभा की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। प्रशासनिक आधिकारियों के अनुसार प्रोटोकाल अभी नहीं आया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static