दीपावली से पहले गोरखपुर में बड़ा खुलासा: 850 किलो नकली मावा और मिल्क केक बरामद, मिठाई फैक्ट्री पर छापा!
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 08:38 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के भगवानपुर इलाके में दीपावली से पहले खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृष्णा स्वीट्स नामक मिठाई और केक बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। इस छापेमारी में लगभग 850 किलो नकली मावा और 10 क्विंटल मिल्क केक जब्त किए गए हैं।
कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने किया
डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान मिठाई की मांग बढ़ जाती है, लेकिन कई व्यापारी मिलावट वाली सामग्री का इस्तेमाल करते हैं। मिली शिकायत पर टीम ने इस फैक्ट्री में छापा मारा। छापेमारी के दौरान मिठाई और केक बनाने में इस्तेमाल होने वाली मिलावट वाली सामग्री जैसे मीठा खोवा, मिल्क पाउडर, रिफाइन और ग्लूकोज भी बरामद की गई।
जांच के लिए भेजे गए नमूने
फैक्ट्री के सभी नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि सामग्री कितनी मिलावटी है। बरामद नकली मावे को विभाग की टीम ने नष्ट करने का आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मिठाई फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फैक्ट्री के संचालक भगवान सिंह यादव का बयान
कृष्णा स्वीट्स फैक्ट्री के संचालक भगवान सिंह यादव ने कहा कि विभाग ने जांच के लिए नमूने लिए हैं और जो भी रिपोर्ट आएगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। उनका कहना है कि सब कुछ साफ हो जाएगा।
खाद्य विभाग की सख्ती जारी
डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि विभाग मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। कोई भी व्यापारी मिलावट करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि लोगों को साफ और सुरक्षित खाद्य सामग्री मिल सके।