Gorakhpur News: PM मोदी से संवाद करेंगे अटल आवासीय विद्यालय के बच्चे, 23 सितंबर को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 02:24 AM (IST)

Gorakhpur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 23 सितंबर को वाराणसी से प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर स्थापित अटल आवासीय विद्यालयों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर वाराणसी में प्रत्यक्ष तो अन्य मंडलों के बच्चों से ऑनलाइन संवाद करेंगे। प्रारंभिक तैयारियों में पीएम मोदी से वर्चुअल संवाद के लिए गोरखपुर स्थित अटल आवासीय विद्यालय को भी शामिल किया गया है। प्रदेश में श्रमिकों के पाल्यों तथा कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों को उत्कृष्ट आवासीय व्यवस्था के तहत पूणर्तः निशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अभिनव पहल है।
PunjabKesari
दरअसल, कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की शिक्षा के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अटल आवासीय विद्यालयों की घोषणा की थी। ताकि बच्चों को मुख्यधारा में लाया जा सके। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बने इन अटल आवासीय विद्यालयों में श्रमिक कॉर्ड धारक मजदूरों के बच्चों को भी एडमिशन दिया जाएगा। राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय में बनाए गए अटल आवासीय विद्यालय में पहले शैक्षिक सत्र में पठन-पाठन प्रारंभ हो चुका है। पहले सत्र में ऐसे सभी विद्यालयों में मंडल स्तरीय प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर कक्षा छह में 80 छात्रों (40 बालक व 40 बालिका) को प्रवेश मिला है।
PunjabKesari
गोरखपुर के सहजनवा स्थित तथा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित अटल आवासीय विद्यालय के पहले शैक्षिक सत्र का शुभारंभ 11 सितंबर को प्रवेश उत्सव के साथ हुआ। रहने, खाने, पढ़ने तथा पाठ्येतर गतिविधियों की उत्कृष्ट व्यवस्था से सत्र शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर ही यहां के विद्यार्थियों का मन पूरी तरह रम गया है। हर गतिविधि में वे पूरे मनोयोग से सम्मिलित हो रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री से संवाद करने की संभावना को लेकर विद्यार्थियों का उत्साह और बढ़ गया है। उप श्रम आयुक्त अमित कुमार मिश्रा के मुताबिक सभी अटल आवासीय विद्यालयों का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से करेंगे। उद्घाटन के अवसर पर वह बच्चों से संवाद भी कर सकते हैं। हालांकि, अभी अंतिम निर्णय बाकी है, फिर भी पीएम मोदी से 'टू वे' कम्युनिकेशन को लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static