Gorakhpur News: समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद को आया हार्ट अटैक, लखनऊ रेफर
punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 08:47 AM (IST)
Gorakhpur News: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार काजल निषाद की रविवार को तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। काजल के पति संजय निषाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनको उच्च रक्तचाप और हृदय से संबंधित कुछ समस्याएं आ रही थीं। हम उन्हें लखनऊ ले जा रहे हैं।
काजल निषाद भाजपा सांसद रवि किशन के खिलाफ मैदान में
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेत्री काजल निषाद गोरखपुर क्षेत्र से सिने अभिनेता एवं मौजूदा भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। काजल (41) भी एक लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री रही हैं और उन्होंने लापतागंज सहित कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है।
2012 में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं काजल निषाद
आपको बता दें कि काजल निषाद वर्ष 2012 में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल नहीं हुई। काजल निषाद ने साल 2017 के चुनाव में एक बार फिर गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें यहां पर भी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वे गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर बीते निकाय चुनाव में भी उतरीं लेकिन इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने उन्हें हरा दिया।