गोरखपुर: ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत मामले में संस्पेंड किए गए 3 डॉक्टर हुए बहाल

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 11:33 AM (IST)

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से सैंकड़ों बच्चों ही हुई मौत मामले में सस्पेंड किए गए तीन डॉक्टरों को बहाल किया गया है। जिसमें पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजीव मिश्रा, डॉक्टर सतीश कुमार और डॉक्टर पूर्णिमा शुक्ला शामिल हैं। हालांकि डॉक्टर पूर्णिमा शुक्ला सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। जिनकी पेंशन और सभी फंड उनके खाते में ट्रांसफर हो गए हैं।
PunjabKesari
बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोनों डॉक्टरों के सस्पेंशन को बहाल किया है। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजीव मिश्रा आचार्य पैथोलॉजिस्ट के पद पर और डॉक्टर सतीश कुमार को एनेस्थीसिया लॉजिस्ट के पद पर तैनाती की गई है। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से इंफ्लाटाइटिस्ट बुखार से पीड़ित सैंकड़ों बच्चों की मौत हो गई। इस मामले पर घिरी योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा था कि अगस्त में बच्चों की मौत ज्यादा होती है। स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान पर खूब बवाल भी हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static