उम्र घटाकर पुलिस की नौकरी लेना पड़ा महंगा, आरोपी दो सिपाहियों पर रिपोर्ट दर्ज

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 05:01 PM (IST)

लखनऊ: पुलिस भर्ती के सिपाही पद पर सीधी परीक्षा में उम्र घटा कर चयनित होकर नौकरी करने वाले दो सिपाहियों के खिलाफ पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसचिव ने हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बोर्ड को गोपनीय शिकायत मिलने पर दस्तावेजों की जांच कराई गई। जिसमें फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।

2013 में सिपाही के पद पर हुआ था चयन
पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसचिव चतुर्थ एएसपी आलोक कुमार जायसवाल के मुताबिक, मेरठ जनपद के गंगानगर निवासी लक्ष्मीकांत का चयन वर्ष 2013 में सिपाही के पद पर हुआ था। बीते 18 मार्च को बुलन्दशहर के रहने वाले मोहनलाल ने सिपाही के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए बताया कि लक्ष्मी कांत ने नौकरी पाने के लिए अपनी वास्तविक उम्र छिपाई है। इसके लिए आरोपित ने बाद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। इसके बाद भर्ती बोर्ड ने सिपाही के दस्तावेजों की जांच कराई। जिसमें सिपाही की वास्तविक जन्मतिथि 30 जून 1984 है। वर्ष 2000 में हाईस्कूल और 2002 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। चयन प्रक्रिया में आरोपित सिपाही की तरफ से जमा कराए गए शैक्षणिक दस्तावेज में उसकी जन्मतिथि 10 जून 1995 दर्ज है। जिसमें हाईस्कूल वर्ष 2011 व इंटरमीडिएट 2013 में पास करने संबंधी दस्तावेज हैं।

सिपाही सोनू सैनी ने भी किया इसी तरह का कांड
इसी कड़ी में मेरठ जनपद के फलावदा सरधना निवासी सिपाही सोनू सैनी की वास्तविक जन्मतिथि 25 मार्च 1985 है। वर्ष 2001 में हाईस्कूल और 2003 में सोनू ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। पुलिस की नौकरी पाने के लिए सिपाही ने उम्र छिपाकर वर्ष 2012 में हाईस्कूल व और 2014 में इंटरमीटिएट की परीक्षा पास की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static