राहुल गांधी के मामले में सरकार ने जितना उतावलापन दिखाया उतना नहीं दिखाना चाहिए थाः सलमान खुर्शीद
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 06:42 PM (IST)

फर्रुखाबाद: जनपद में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने केंद्र सरकार समेत उत्तर प्रदेश की सरकार को घेरते हुए पंजाब सरकार को भी आड़े हाथों लिया। सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी के मामले में सरकार को ऐसा उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए था। जब सरकार को मालूम था कि यह मामला उच्च अदालत में भी जाएगा।
राहुल मामले में मानहानि का मामला बनता ही नहीं
सलमान खुर्शीद के मुताबिक मानहानि का मामला बनता नहीं है। लेकिन कोर्ट ने कहा है तो मानना पड़ रहा है। पूरे मामले में गलती है विपक्ष को जगह मिलनी चाहिए जो आज की सरकार में नहीं मिल पा रही है। महंत जी का मैं आभार प्रकट करता हूं कि राहुल गांधी जी को उन्होंने हनुमान जी के चरणों में जगह दी। राहुल गांधी को 2 दिन में नोटिस देकर मकान को खाली कराया जाना जो कि सरासर गलत है। सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। राहुल गांधी का एक ही मंत्र है कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
सभी दल एक नहीं हुए तो सभी को उठाना पड़ेगा नुकसान
वहीं सलमान खुर्शीद ने 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पहले ही नुकसान उठा चुकी है। सभी दल एक ना हुए तो आगे सभी को नुकसान उठाना होगा।
पंजाब में अमृतपाल को लेकर जो हो रहा ठीक नहीं हो रहा
पंजाब में चल रहे अमृतपाल के विवाद को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा कि वहां की सरकार अमृतपाल को नहीं पकड़ पाई और जो सियासत हो रही है वह ठीक नहीं है उससे पंजाब को बड़ा नुकसान होगा। अगर किसी चीज को सरकार हैंडल नहीं कर पा रही हो तो बताएं। अनुभव की कमी है तो वह भी बताएं। जो हो रहा है वह ठीक नहीं हो रहा है।
...इतिहास इतिहास ही होता है
उत्तर प्रदेश में मुगल इतिहास के हटाने के मामले पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि इतिहास पढ़ाएं ना पढ़ाएं इतिहास इतिहास ही होता है। इतिहास बनाएं जिससे उनको भी कल कोई पढ़ने वाला मिल जाए।