UP में शिक्षक भर्ती के लिए सरकार हुई सक्रिय, 13000 शिक्षकों की भर्ती की जगी उम्मीद

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 03:25 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों की लंबे समय से प्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में सक्रियता दिखाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग से विभिन्न आयोगों द्वारा की जाने वाली शिक्षक भर्ती के बारे में अगले 100 दिन के लक्ष्य के अनुरूप भर्ती संबंधी रिपोर्ट मांगी है। 

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया के शुरु होने से राज्य में 13000 शिक्षकों की भर्ती की उम्मीद जगी है। इसके तहत राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। गौरतलब है कि कॉलेजों में कुछ पदों पर एक दशक से भर्ती नहीं हो सकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static