सरकारी चिकित्सकों को नहीं मिल रहा वेतन, EMI भरने के भी पड़े लाले; CMO से लगा रहे गुहार
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 02:43 PM (IST)
शामली (पंकज मलिक): धरती पर डॉक्टर को भगवान माना जाता है क्योंकि किसी भी आपात की स्थिति में डॉक्टर भगवान बनकर जान बचाने का काम करते हैं, लेकिन आज वही डॉक्टर इस कगार पर पहुंच गए हैं कि वह अपने मकान आदि की ईएमआई भी नहीं भर पा रहे हैं और एक-एक पैसे का मोहताज है। मामला जनपद शामली का है, जहां पर डॉक्टरों का अभी तक पिछले महीने का वेतन जारी नहीं हुआ है और डॉक्टर अपने मकान की ईएमआई भी नहीं दे पा रहे हैं और अब सोशल मीडिया के सहारे सीएमओ शामली से वेतन जारी करने की गुहार लगा रहे हैं।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है। जहां पर जिले के सभी चिकित्साधीक्षकों और डॉक्टरों का वेतन जारी नहीं किया गया, जिस कारण डॉक्टर अपने मकान आदि की ईएमआई भी नहीं भर पा रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि उनका वेतन 5 तारीख तक आ जाना चाहिए, लेकिन 5 तारीख बीत जाने के बाद भी उनका वेतन जारी नहीं किया गया है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनके मकान आदि की ईएमआई भी भरते हैं और अन्य खर्च भी वह अपने वेतन से ही चलाते हैं जो कि अब वेतन रुक जाने के कारण वह नहीं चला पा रहे हैं।
चिकित्सकों ने लगाई गुहार
सरकारी चिकित्सकों की यह पीड़ा अब उनके दिल से निकलकर सोशल मीडिया पर आ गई है और सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप में वह मैसेज डालकर सीएमओ से उनके वेतन जारी करने की मांग कर रहे हैं साथ ही मीडिया कर्मियों से भी सरकारी चिकित्सक गुहार लगा रहे हैं कि कृपया कर वह इस मामले का संज्ञान ले और सीएमओ शामली से पूछे कि आखिर सरकारी चिकित्सकों का वेतन क्यों जारी नहीं किया गया है। सरकारी चिकित्सकों का वेतन आखिर क्यों रोका गया है और क्यों चिकित्सकों के वेतन के जारी होने में देरी हुई है यह तो जांच का विषय है।
EMI भरने के भी पड़े लाले
सरकारी चिकित्सक डॉक्टर विजेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए सीएमओ शामली से वेतन क्यों नहीं जारी किया गया है, इसका जवाब तलब किया है। उन्होंने कहा है कि 5 तारीख तक चिकित्सकों का वेतन आ जाना चाहिए, लेकिन वह अभी तक नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा है कि चिकित्सकों का वेतन रोकने का अधिकार किसी को नहीं है। साथ ही मीडिया कर्मियो से भी उन्होंने गुहार लगाई है कि वह भी सीएमओ से इस बारे में जानकारी लेने की आखिर चिकित्सकों का वेतन जारी क्यों नहीं किया गया है। वेतन न आने से उनके मकान की ईएमआई भी नहीं जा पा रही है और बैंक वाले उन्हें फोन कर कर परेशान कर रहे हैं साथ ही देर से वेतन आने पर चेक बाउंस हो जाता है जिस कारण उनका पूरा रिकॉर्ड भी खराब हो रहा है। चिकित्सक का कहना है कि बैंक वालों ने उनको मानसिक रूप से पागल कर दिया है क्योंकि उनकी EMI नहीं गई है। इस पूरे मामले में सीएमओ शामली अनिल कुमार से बात की तो उन्होंने विभागीय मामला होने का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और कहा कि यह विभागीय मामला है हम इस पर आपको कुछ नहीं बता सकते।

