लोकसभा में अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, वक्फ बिल के बहाने अपनी नाकामी छिपा रही सरकार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 05:27 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने इस विधेयक को सरकार की नाकामी बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि एक बार अयोध्या में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मुंबई से कलाकार बुलाए गए थे। भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की भूमिकाओं में कलाकार थे, लेकिन जब हेलिकॉप्टर अयोध्या पहुंचा, तो उसमें हनुमान जी नहीं थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शायद उनकी जाति कुछ और थी, इसलिए उन्हें शामिल नहीं किया गया।
वक्फ बिल पर हमला और नोटबंदी का जिक्र
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बड़े फैसले लेने का दावा करती है, लेकिन वक्फ बिल भी एक नाकामी है। उन्होंने नोटबंदी पर भी टिप्पणी की और कहा कि सरकार आधी रात में नोटबंदी का फैसला लाई थी, लेकिन आज भी कालाधन निकल रहा है। बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा को करोड़ों लोगों में से अध्यक्ष चुनना होता है, इसलिए समय लगता है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अखिलेश यादव 25 साल तक अपनी पार्टी के अध्यक्ष बने रहें, कोई दिक्कत नहीं है।