ज्ञानवापी में तीसरे दिन का सर्वे खत्म......आमजनहित के जरूरी मुद्दों के बारे में विशेष जिम्मेदारी का परिचय दे सरकार, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 05:44 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने रविवार को तीसरे दिन ज्ञानवापी परिसर में पुरातात्विक सर्वेक्षण का काम शुरू किया, जो शाम पांच बजे तक चला। शासकीय अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने रविवार शाम यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कल से शुरु रहे यूपी विधान सभा सत्र में महंगाई गरीबी, बेरोजगारी तथा सड़क, बिजली, पानी, शान्ति-व्यवस्था व सुरक्षा आदि की बदहाल स्थिति को लेकर सरकार से विशेष जिम्मेदारी के साथ इस मुद्दो पर जवाब मांगा है।
1- यूपी के CM योगी आदित्यनाथ से मिलीं भारत दर्शन पर गई हमीरपुर की बेटियां, बेहद खुश आईं नजर
लखनऊ/ हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की ओर से शुरू की गई ‘सांसद भारत दर्शन यात्रा’ के चलते हमीरपुर की 21 होनहार बेटियों का कारवां लखनऊ में पहुंचा। यहां बेटियां को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
2- घर के बाहर से मासूम का अपहरण कर मांगी 40 लाख की फिरौती: CCTV से मिला सुराग, 15 घंटे में ही अपहृत वैदिक को सकुशल बचा लाई पुलिस
Moradabad News, (सागर): उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार कॉलोनी में शनिवार शाम 6:30 बजे घर के बाहर साइकिल चला रहे कक्षा दो के छात्र का कार सवारों ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पिता के फोन पर अंजान नंबर से कॉल करके फिरौती मांगी गई,
3- आखिर कब सुधरेगी यूपी पुलिस! वर्दी के नशे में चूर इंस्पेक्टर ने बीच सड़क पर छात्र को जड़ा थप्पड़, दी भद्दी- भद्दी गालियां
आजमगढ़: अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक फिर वर्दी को शर्मसार कर दिया है। जहां पर वर्दी के नशे में चूर पुलिस वाले एक छात्र के बाइक की चाभी छीनते हुए नजर आ रहे है। जब छात्र ने इसका विरोध किया तो पुलिस वाले मां, बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और जमकर उसकी पिटाई कर दी।
4- योगी आदित्यनाथ ने रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के लिए PM Modi के प्रति जताया आभार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 'अमृत भारत स्टेशन स्कीम' के अंतर्गत आज 4,355 करोड़ रुपये की लागत से नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के 55 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी गई।
5- बेटी की हत्यारिन मां को पुलिस ने भेजा जेल, पुलिस पूछताछ में बताया कैसे की हत्या
बरेली/भमोरा: भमोरा के गांव नत्था गौटिया में चार साल की बच्ची की हत्या उसकी मां ने ही पति और ससुरालियों को फंसाने के लिए की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
6- पर्यटन, कृषि, चिकित्सा सहित कई क्षेत्रों में निवेश के लिए UP मैक्सिको के बीच करार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश और मैक्सिको के प्रांत नुएवो लियोन के बीच पर्यटन, बुनियादी ढांचा, फार्मा, कृषि और चिकित्सा सहित कई क्षेत्रों में निवेश को लेकर शनिवार को एमओयू (समझौता ज्ञापन) हुआ। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नुएवो लियोन के गवर्नर सैमुअल गार्सिया सेफलवेदा की मौजूदगी में शनिवार को औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) मनोज कुमार और नुईवो लियोन के अर्थ मंत्री इवान रिवास राडरिगेज ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए
7- Lucknow News: मानसून सत्र से पहले हुई यूपी विधानसभा की सर्वदलीय बैठक, सपा का कोई भी नेता नहीं हुआ शामिल
Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल यानी 7 अक्टूबर से शुरु हो रहा है। इससे पहले यूपी विधानसभा में आज यानी 6 अक्टूबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में आराधना मिश्रा मोना, राजा भैया और राजभर सहित सभी दलों के नेता पहुंचे हुए थे, फिलहाल इसमें समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ।
8- Prayagraj News: भव्य और आलीशान बनेगा प्रयागराज रेलवे स्टेशन.... खर्च होंगे सबसे अधिक 960 करोड़ रुपए
Prayagraj News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशभर के जिन 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी, उनमें से प्रयागराज स्टेशन के पुनर्विकास पर सबसे अधिक 960 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
9- Noida crime news: वेब सीरिज से प्रेरित होकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
नोएडा: एक वेब सीरीज से प्रेरित होकर व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप के जरिये बैंक खाते की गोपनीय जानकारी प्राप्त करने, पंजीकृत सिम को स्वाइप कर एवं ई-मेल हैक कर कथित तौर पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो संदिग्ध सदस्यों को नोएडा की साइबर अपराध थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया।
10- सही समय पर लोकसभा सीटों के बंटवारे पर होगी चर्चा, अभी इसपर बात करना बेईमानीः अनुप्रिया पटेल
कानपुर: भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रमुख घटक अपना दल (एस) ने लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर चुप्पी तोड़ी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यूपी में सीटों की चर्चा अभी नहीं हुई है। अभी हम चुनाव को लेकर अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हैं। सही समय आने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक कर सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी।