BSP नेता राजकिशोर बोले- बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार उठाए ठोस कदम, वर्ना...
punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 02:22 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मन्त्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता राजकिशोर सिंह ने कहा है कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए ठोस कदम उठाए और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करे।
सिंह ने शनिवार को कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आये। बाढ़ से जिन किसानों की फसल नष्ट हो गई है उनको उनके लागत से अधिक मूल्य मिलने चाहिए। जिन किसानों के घर गिर गये हैं जमीन नदी में समा गयी है उन किसानों की सूची बनाकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करे।
बसपा नेता ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोना नामक बीमारी से जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है उनके परिवार के सदस्यों को पेंशन देने का नियम लागू किया जाए और उन्हे आवास मुहिया कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं अगर यही हाल रहा तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रर्दशन करेगी।