डॉक्टर आंबेडकर पर शोध करने वालों को छात्रवृत्ति देगी सरकारः योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 09:40 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ऐलान किया कि निर्माणाधीन आंबेडकर स्मारक में शोध करने वाले छात्रों को सरकार की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। बाबा साहब को महामानव बताते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया, समाज को बांटकर देश को कमजोर करने वालों से सावधान रहने की अपील भी की। डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बाबा साहब का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं।

PunjabKesari

बाबा साहब महामानव थे
मुख्यमंत्री ने बुधवार को सबसे पहले हजरतगंज स्थित अटल चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत वे विधानसभा मार्ग स्थित डॉ. आंबेडकर महासभा परिसर पहुंचे, जहां अस्थिकलश स्थल का जायजा लिया और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब महामानव थे, जिनके सपनों को साकार करने का कार्य डबल इंजन की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग समाज को बांटकर देश को कमजोर करने का कार्य कर रहे हैं। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा।

CM Yogi Adityanath paid tribute to Dr Bhimrao Ambedkar on his death anniversary.

हम सबसे पहले और सबसे अंत में भारतीय हैं
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बाबा साहब डॉ. आंबेडकर ने कहा था कि हम सबसे पहले और सबसे अंत में भारतीय है। आज कुछ लोग भारत को कोसते हैं और भारतीयता का अपमान करते हैं। जाति के नाम पर समाज में खाई उत्पन्न करने का काम करते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static