महाकुंभ में अपने पाप धोने जाएगी सरकार, हम पुण्य और दान के लिए जाएंगे: अखिलेश यादव

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 12:36 PM (IST)

UP News: महाकुंभ 2025 के आगाज में अब कुछ ही दिन रह गए है। मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए खास तैयारियां की गई है। मेले में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस मेले में देश-विदेश से कई दिग्गज हिस्सा लेंगे। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से भी कुछ मीडिया पत्रकारों ने बातचीत करते हुए पूछा कि क्या वो महाकुंभ में जाएंगे? तो इस पर अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दे दिया।

कुंभ में जाते है तीन तरह के लोगः अखिलेश 
लखनऊ के सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा, ''कुंभ में तीन तरह के लोग जाते हैं, पुण्य कमाने के लिए, दान करने के लिए और अपने पाप धोने के लिए। हम कुंभ में पुण्य और दान के लिए जाएंगे और सरकार वहां अपने पाप धोने जाएगी। उन्होंने बीते कुछ दिनों से चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। 

'भाजपा नीरस, नकारात्मक राजनीति करती है'
वहीं, अखिलेश यादव सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ''प्रदेश में विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है। आम जनता के हित में कुछ भी नहीं हो रहा है। भाजपा ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली सब व्यवस्थाओं को बर्बाद कर दिया है। झूठ और लूट को भाजपा सरकार ने अपनी नीति बना ली है। बजट की लूट करना, गरीबों की जमीन पर कब्जा करना और विरोधी दलों के नेताओं और पार्टियों पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करना ही भाजपा का एकमात्र उद्देश्य रह गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नीरस, नकारात्मक राजनीति करती है। आदित्य नाथ न योगी है, न मुख्यमंत्री के संवैधानिक पद के दायित्व पर खरे उतरे है। प्रयागराज के महाकुंभ में महान पूज्यनीय संत, महात्मा, बाबा तपस्या में लीन हैं लेकिन अच्छा हो फरवरी 2027 में महाकुंभ के समापन के बाद संत, बाबा अपने गुरु भाई आदित्य नाथ जी को भी अपने साथ ले जाएं। यह उत्तर प्रदेश की जनता पर बहुत उपकार होगा। यह पुण्य कार्य जनहित में माना जाएगा।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static