CM योगी पर लिखित पुस्तक ‘योगी आदित्यनाथ- राजपथ पर एक सच्चा सन्यासी'' का राज्यपाल ने किया विमोचन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 06:19 PM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में डॉक्टर आदित्य पी त्रिपाठी द्वारा लिखित पुस्तक ‘योगी आदित्यनाथ:राजपथ पर एक सन्यासी' तथा दीपेंद्र बहादुर सिंह द्वारा रचित पुस्तक ‘एक बूंद मिले सागर से' का विमोचन किया।       

बता दें कि डॉक्टर आदित्य पी त्रिपाठी द्वारा लिखित पुस्तक ‘योगी आदित्यनाथ: राजपथ पर एक सन्यासी' में नाथ संप्रदाय की गौरवमयी परंपरा के वाहक एवं गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी के यशस्वी व्यक्तित्व की विशालता का उल्लेख किया गया है। दीपेंद्र बहादुर सिंह द्वारा रचित पुस्तक ‘एक बूंद मिले सागर से' कविताओं का संग्रह है, जिसमें साहित्यिक, सामाजिक एवं दार्शनिक द्दष्टिकोण की झलक मिलती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static