वाराणसी में राज्यपाल आनंदीबेन ने की श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 04:08 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को वाराणसी पहुंचीं राज्यपाल ने आज यहां बाबा विश्वनाथ के दरबार में विविधान के साथ पूजा की। पांच ब्राह्मणों ने उन्हें षोड्शोपचार विधि से पूजन करवाया। इससे पहले वह दिन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं।       

श्रीमती पटेल ने बाबा भोले की पूजा करने के बाद निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को मौके पर जाकर देखा। वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने राज्यपाल को नक्शे की मदद से प्रस्तावित कार्य एवं उसके निर्माण कार्य स्थिति से अवगत कराया।  उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री, पर्यटन एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने राज्यपाल को अंगवस्त्र, मोमेंटो, रुद्राक्ष की माला एवं प्रसाद दिया। इस अवसर पर प्रदेश की महिला एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री स्वाति सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।       

श्रीमती पटेल ने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान जिले के अंगनवाड़ी केंद्रों में मासूम बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली। गर्भवती महिलाओं को पोषण उपहार दिया एवं आंगनवाड़ी की मासूम बच्चियों के जन्मदिन में शामिल हुईं। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने समेत कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static