नूंह हिंसा को रोकने में असफल रही सरकार, सांप्रदायिक हिंसा चिंता का विषय: मायावती

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 01:17 PM (IST)

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा और बवाल को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि हरियाणा में जो हालात है वह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हुई है।

PunjabKesari

जब 'शोभा यात्रा की अनुमति दी गई तो उन्हें सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई गई: मायावती 
 मायावती ने कहा कि जब 'शोभा यात्रा की अनुमति दी गई तो उन्हें  सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई गई। प्रदेश में पूरी तरह से कानून व्यवस्था फेल हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि सुरक्षा क्यों नहीं दी गई। प्रदेश का का खुफिया विभाग पूरी तरह से फेल रहा है। जब सरकार सुरक्षा व्यवस्था नहीं दे सकती तो 'यात्रा की अनुमति भी नहीं देनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और आरोपियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में हालात ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में कानून का राज था।

PunjabKesari

 शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा
बता दें कि हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा और बवाल हो गया। हालात इतने विगड़ गए  कि सरकार को नूंह में कर्फ्यू लगाना पड़ा।  कई जिलों  हिंसक घटनाएं बढ़ गई जिसे देखते हुए कई जिलों में इंटर नेट सेवा को बंद करना पड़ा। हिंसा में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 2 होमगार्ड, नूंह के भादस गांव का शक्ति, पानीपत का अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम और एक अज्ञात शामिल है।

अराजक तत्तों ने झोपड़ी में लगाई आग 
इसके अलावा रेवाड़ी जिले के धवाना में एक समुदाय की झोपड़ियां जला दी गईं। बावल कस्बे में कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और मारपीट की। नूंह की हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली-NCR में रैलियां करने का ऐलान किया है। इन रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। हालांकि, कई इलाकों में रैलियां शुरू हो चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static