झांसी में दिल दहला देने वाली वारदात: दादा ने पोते की गला घोंटकर की हत्या, शव भूसे में छिपाया; चोरी के शक ने ली जान!
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 01:10 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही 8 साल के पोते की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के चकरा गांव की है। जहां 4 अक्टूबर की दोपहर को गांव के रहने वाले राजेंद्र का 8 वर्षीय बेटा मुकेश अचानक लापता हो गया। राजेंद्र ने जब बेटे को ढूंढा और कहीं पता नहीं चला, तो शाम को पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाशी शुरू की। रात होते-होते पुलिस को मुकेश का शव घर के ही अंदर भूसे के ढेर से बरामद हुआ। ये देख घरवालों के होश उड़ गए। शव को तुरंत पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और रिपोर्ट में सामने आया कि मुकेश की गला घोंटकर हत्या की गई थी।
पुलिस को दादा पर हुआ शक
जांच में जब पुलिस ने घर के सभी लोगों से पूछताछ शुरू की, तो पुलिस को दादा सरमन (50) पर शक हुआ। जब उसे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गुस्से में गला घोंटकर मार डाला
पुलिस के मुताबिक, सरमन ने बताया कि उसका पोता कभी-कभी पैसे चुरा लेता था। उस दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जब उसने मुकेश को डांटा, तो गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया। बच्चे की मौत हो गई तो वह डर गया और शव को भूसे में छिपा दिया, ताकि किसी को शक ना हो।
घर की कलह भी थी वजह?
पुलिस ने यह भी बताया कि सरमन अपनी बहू चंद्रमुखी से परेशान था। वह अक्सर अपनी सास (सरमन की पत्नी) शांति देवी से झगड़ा करती थी। इसलिए सरमन बहू को घर से निकालना चाहता था। आशंका है कि घरेलू कलह भी इस अपराध की एक वजह रही हो।
कानूनी कार्रवाई
लहचूरा थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि सरमन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) – हत्या, धारा 238 – सबूत मिटाना और झूठी जानकारी देना के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।