मेरठ में शादी से पहले सनसनी! दूल्हा बनने से 2 दिन पहले 24 वर्षीय सोनू की अचानक मौत, परिवार और गांव में छाया मातम
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 01:49 PM (IST)
Meerut News: मेरठ जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र में एक दुखद घटना ने परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ा दी। झड़ाका गांव का 24 वर्षीय युवक गुरजीत चीमा उर्फ सोनू का शादी से सिर्फ 2 दिन पहले निधन हो गया। सोनू 23 नवंबर को रठौरा गांव में बारात में शामिल होने वाला था। लेकिन उसकी अचानक मौत ने खुशियों के बीच परिवार को गहरा सदमा दिया।
अचानक बिगड़ी तबीयत
परिवार के अनुसार, सोनू की तबीयत एक सप्ताह पहले अचानक बिगड़ गई। देर रात उसे तेज पेट दर्द और उल्टियां होने लगीं। शुरुआत में परिजन ने घरेलू इलाज किया, लेकिन राहत नहीं मिलने पर उसे शहर के आर्यार्वत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ब्लड चढ़ाया गया, जिस पर परिजन सवाल उठा रहे हैं।
दिल्ली रेफर और मौत
हालात में सुधार ना होने के कारण सोनू को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल रेफर किया गया। तीन दिन इलाज के बाद शुक्रवार को सोनू ने अंतिम सांस ली। शाम को उसका पार्थिव शरीर हस्तिनापुर लाया गया और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
फूड सप्लीमेंट को लेकर शक
परिवार का दावा है कि सोनू जिम करता था और फूड सप्लीमेंट या पाउडर लेता था। उनका शक है कि इसी के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी। डॉक्टरों की रिपोर्ट अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन परिजन मानते हैं कि गलत सप्लीमेंट या अस्पताल में हुई लापरवाही उसकी मौत की वजह हो सकती है।
शादी की खुशियों में मातम
सोनू अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था। शनिवार को लगन-सगाई और रविवार को विवाह समारोह होना था। दोनों परिवार पूरी तैयारी में थे और वधू पक्ष को उम्मीद थी कि सोनू स्वस्थ होकर शादी में शामिल होगा। अचानक आई इस दुखद घटना ने परिवार और गांव में मातम और शोक फैला दिया।

