Murder: ड्राइवर और दूल्हे के चाचा में हुई राजनीतिक बहस, गुस्से में चालक ने युवक के उपर चढ़ा दी बोलेरो
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 02:59 PM (IST)

मिर्जापुर: प्रयागराज मार्ग पर विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक वर्ग विशेष के ड्राइवर ने दूल्हे के चाचा को बोलेरो गाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने हाईवे मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया।
आक्रोशित परिजनों ने डीएम एसपी के बुलाने के साथ ही आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने ग्रामीणों और परिजनों को घंटो समझाने का प्रयास किया कार्रवाई का आश्वासन भी दिया लेकिन, परिजन नहीं माने वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर अपर जिला अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति मौके पर पहुंचे परिजनों को समझा-बुझाकर तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन सड़क पर लगाए गए जाम को खोल दिया। इस दौरान घंटों जाम था लंबी लंबी लाइनों में दोनों तरफ से हाईवे पर गाड़ियां खड़ी दिखाई दी
राजनीतिक बहस में गई जान
बताया जा रहा है कोलाही गांव के रहने वाले मृतक राजेशधर दुबे 50 वर्ष अपने भाई राकेश धर दुबे के लड़के की शादी में मिर्जापुर गए हुए थे। शादी से सुबह वापस हो रहे थे बोलेरो गाड़ी में 5 लोग बैठे हुए थे कुछ बाराती रास्ते मे उतर गए इस दौरान वर्ग विशेष के ड्राइवर और मृतक राजेश धर दुबे में मोदी योगी के नाम पर गाड़ी में राजनीति बहस होने लगी, जिससे नाराज वर्ग विशेष के ड्राइवर ने राजेश धर दुबे को नीचे उतार दिया इसके बाद राजेश धर दुबे कहा कि नहीं जाने देंगे फिर ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ा कर कुछ दूरी तक घसीटते हुए मौके से फरार हो गया और राजेश धर दुबे की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा परिजनों को कार्रवाई की आश्वासन भैया इसके बावजूद भी परिजन डीएम और एसपी को बुलाने के लिए अड़े थे जानकारी मिलने पर अपर जिला अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला और अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर परिजनों ने सड़क पर रखे शव को हटाकर जाम खोला फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।