2 यात्रियों की जेब से आ रही थी अजीब आवाजें, बार-बार जा रहे थे बाथरूम...GRP ने किया चौंकाने वाला खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 10:57 AM (IST)

Lucknow News: यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए जीआरपी (GRP) लगातार रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर गश्त करती रहती है। इसी बीच, लखनऊ सेक्शन के रायबरेली रेलवे स्टेशन पर एक दिलचस्प मामला सामने आया।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब जीआरपी को स्टेशन पर 2 संदिग्ध यात्रियों पर शक हुआ। ये दोनों यात्री काफी समय से प्लेटफॉर्म पर बैठे हुए थे, और जब भी जीआरपी उनके पास से गुजरती, तो वे दोनों उठकर बाथरूम की ओर चले जाते। इसके अलावा, उनकी जेब से अजीब से ‘आवाजें’ भी आ रही थीं। शक होने पर जीआरपी ने उनकी जांच करने का फैसला किया, और जैसे ही वे उनके पास पहुंचे, पूरा राज खुल गया।
जानिए, क्या कहना है जीआरपी के अधिकारियों का?
वहीं मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि यह चेकिंग अभियान रायबरेली स्टेशन पर चलाया जा रहा था। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर चार के पास 2 संदिग्ध यात्री बैठे हुए थे। जब जीआरपी ने उन पर ध्यान दिया, तो दोनों तुरंत बाथरूम की ओर जाने लगे। इसी दौरान उनकी जेब से मोबाइल की अजीब सी रिंगटोन सुनाई दी, लेकिन वे दोनों मोबाइल फोन को उठाकर देख नहीं रहे थे। इस पर जीआरपी ने उनका पीछा किया और दोनों को पकड़ लिया। उनकी पहचान श्रीकृष्ण यादव (अमेठी) और सचिन गौतम (प्रतापगढ़) के रूप में हुई।
यात्रियों के पर्स, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चुरा लेते थे चोर
जब इन दोनों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से चोरी के 4 मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके बाद, पुलिस ने इन दोनों शातिर चोरों से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे ट्रेन और स्टेशन पर घूमते रहते थे और यात्रियों के पर्स, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चुरा लेते थे। वे खासतौर पर सोते हुए यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे। पहले ये दोनों सोते हुए यात्रियों के पास बैठ जाते थे, और जैसे ही मौका मिलता, वे उनका मोबाइल या अन्य सामान चुराकर भाग जाते थे।
गिरफ्तार चोरों के पास से बरामद हुए हैं कुल 7 मोबाइल फोन
जीआरपी ने आरोपियों की और गहरी जांच की, तो उनकी जेब से कुल सात मोबाइल फोन बरामद हुए। इनमें एक सैमसंग जे-7 RP0, एक रियलमी सुपर सोनिक ब्लैक, दो वीवो और तीन सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन शामिल थे। इन सभी मोबाइल फोन की कीमत लगभग 60,000 रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जीआरपी की यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और अपराध की रोकथाम के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।