आगरा कैंट में ट्रेन चोरी का बड़ा खुलासा, AC कोच में चढ़कर चोरी करते थे युवक... पुलिस ने बरामद किया लाखों का माल

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 12:07 PM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां आगरा कैंट जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करता था। पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। दोनों चोरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे ट्रेन में यात्री बनकर सफर करते थे और खास तौर पर एसी क्लास बोगियों को निशाना बनाते थे। वे यात्रियों से बात करके उनका विश्वास जीतते थे और फिर उनका सामान चुराकर फरार हो जाते थे।

जानिए, पुलिस ने कैसे पकड़ा चोरों को?
एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा के अनुसार, पुलिस को लगातार ट्रेनों में चोरी और छीना-झपटी की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग के दौरान पुलिस को 2 संदिग्ध व्यक्ति मिले, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों शातिर चोरों ने अपनी वारदातों को कबूल किया। पुलिस ने उनकी तलाशी ली और उनके पास से लगभग 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए।

जानिए, कैसे करते थे चोरी?
पुलिस के मुताबिक, ये चोर खास तौर पर एसी कोच में चोरी करते थे, क्योंकि वहां आमतौर पर अमीर लोग यात्रा करते हैं। वे पहले यात्रियों से बातचीत करते थे और फिर उनका सामान चुरा लेते थे। ये चोर ट्रेन में रेकी करते थे और मौका मिलते ही यात्रियों का सामान उड़ा लेते थे। चोरी करने के बाद वे अगला स्टेशन आते ही ट्रेन से उतर जाते थे और फिर दूसरे स्टेशन पर अपनी अगली चोरी की योजना बनाते थे।

इन चोरों पर पहले भी दर्ज हैं कई मामले
पुलिस ने बताया कि ये दोनों चोर पहले भी चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं और इन पर पहले कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ करके उनके गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

पुलिस का चेकिंग अभियान और यात्रियों को सलाह
जीआरपी पुलिस ने बताया कि ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए चेकिंग अभियान को और तेज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस यात्रियों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चला रही है। पुलिस की सलाह है कि यात्री यात्रा करते समय अपने सामान का ध्यान रखें और अजनबियों से ज्यादा बातचीत न करें। अपने कीमती सामान को सुरक्षित रखें और यदि संभव हो तो बिना कीमती सामान के यात्रा करें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे या कोई चोरी की घटना हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि वे इन घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यात्रियों को भी सजग रहना जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static