बिजनौर में गुलदार का आंतक: पिता के साथ खेत पर गए 12 वर्षीय बालक को बनाया निवाला, गांव में मचा कोहराम

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 03:00 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पिता के साथ खेत पर गये 12 वर्षीय बालक की गुलदार के हमले में मौत हो गई। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार रविवार सुबह थाना अफजलगढ़ के गांव अलियारपुर में नितेश (12) अपने पिता श्याम सिंह के साथ खेत पर गया था। नितेश खेलते हुए गन्ने के खेत में चला गया जहां से गुलदार उसे उठा कर ले गया। श्याम सिंह के शोर मचाने पर एकत्र हुए ग्रामीण गुलदार की ओर दौड़े तो गुलदार नितेश को छोड़ कर भाग गया।

हालांकि तब तक नितेश की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में गुलदार के हमले बढ़ रहे हैं। सीओ सुनिता दहिया और एसडीओ वन विभाग हरि सिंह ने घटना से गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static