घर में ''ट्यूशन'' पढ़ा रहे थे गुरुजी, अचानक चीखने लगी लड़की...पड़ोसी पहुंचे तो जमकर पीटा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 05:44 PM (IST)

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में एक शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को क्लास में फेल करने व पिटाई कर अपमानित करने की धमकी देते हुए अपने किराए के कमरे में बंधक बना लिया। शिक्षक छात्रा से छेड़ छाड़ करने लगा। शिक्षक के इरादे सही न होते देख छात्रा विरोध करने लगी इस पर शिक्षक ने छात्रा की पिटाई कर दी। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास रहने वाले इकट्ठा हो गए।

स्थानीय लोगों ने घर का ताला तोड़कर नाबालिक छात्रा को मुक्त कराया, इतना ही नहीं शिक्षक की जमकर पिटाई भी कर दी और उसे घर में बंद कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मामले को लेकर पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। 

यह पूरा महमूदाबाद कस्बे का है। सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला का कहना है की शिक्षक संजय गुप्ता जो की एक निजी स्कूल का शिक्षक है, छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता है, उसके द्वारा छात्रा को बंधक बना लिया गया था स्थानीय लोगों द्वारा पिटाई किए जाने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static