Gyanvapi ASI Survey: गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका इलाहाबाद HC में खारिज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 01:17 PM (IST)

Gyanvapi ASI Survey: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग में दाखिल जनहित याचिका वापस लिए जाने के आधार पर खारिज कर दी है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर एवं न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने मंगलवार को दिया।

PunjabKesari

ज्ञानवापी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की याचिका खारिज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी की अदालत में श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की अनुमति के लिए मुकदमा दाखिल करने वाली राखी सिंह, जितेंद्र सिंह बिसेन व अन्य की ओर से दाखिल जनहित याचिका में कहा गया था कि श्रृंगार गौरी केस में जब तक वाराणसी की अदालत का फैसला नहीं आ जाता, तब तक परिसर में गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए और ज्ञानवापी परिसर में मिले हिंदू प्रतीक चिन्हों को संरक्षित रखने का आदेश दिया जाए।

PunjabKesari

याची ने वाराणसी कोर्ट में सिविल वाद दायर कर रखी है: अदालत
आपको बता दें कि अदालत का कहना था कि याची ने वाराणसी कोर्ट में सिविल वाद दायर कर रखी है। वह जो कुछ आदेश उच्च न्यायालय से लेना चाह रही है वह सब कुछ वाराणसी की निचली अदालत में भी अर्जी दाखिल कर मांग कर सकती हैं। याची के इस कथन पर कि वह अपनी बात लोवर कोर्ट वाराणसी में रखेगी इस आधार पर उसके द्वारा याचिका वापस लेने पर खारिज कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static