कर्नल सोफिया कुरैशी के समर्थन में उतरी सपा, लगाया पोस्टर, लिखा- देश से माफी मांगे भाजपा !
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 01:14 PM (IST)

लखनऊ: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ के समाजवादी पार्टी का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है। जिसपे लिखा है ऑपरेशन सिंदूर में पाक फौज के खिलाफ सिंहनाद करने वाली देश की बेटी सोफिया का अपमान देश का अपमान है, भाजपा देश से माफी मांगे! हिंदू - मुस्लिम के नाम पर न बटेंगे, न बांट सकोगे हर हिंदुस्तानी का हौसला नफरत की सियासत के खिलाफ है।
वहीं इसके पहले समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष मनु देवी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में महिलाओं ने न केवल मंत्री शाह के बयान की निंदा की, बल्कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग उठाई। मनु देवी ने कहा कि देश की भारतीय सेना की बहादुर महिला अफसरों पर पूरे देश को गर्व है, ऐसे में भाजपा सरकार के एक मंत्री का यह बयान न केवल विवादास्पद बल्कि शर्मनाक भी है।
उनका यह कहना है कि इस तरह के बयानों से महिलाओं के प्रति सम्मान और सेना की गरिमा को ठेस पहुंचती है। प्रदर्शनकारियों ने विजय शाह से माफी मांगने और भविष्य में इस प्रकार के अनुचित बयानों से बचने का आग्रह किया। इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों से भी चेतावनी दी गई कि वे सेना की बहादुर महिलाओं का सम्मान सुनिश्चित करें और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाएं।