ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला: आज नहीं सम्मिट हो पायेगा सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट से मांगी जाएगी नई तारीख

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 10:04 AM (IST)

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी परिसर क्षेत्र की सर्वे और वीडियोग्राफी लगातार तीन दिन चला, जिसका रिपोर्ट आज सौंपी जानी थी, लेकिन आज नहीं सम्मिट हो पाई। वहीं अब कोर्ट से नई तारीख पर रिपोर्ट जमा करने के लिए अनुमति मांगी जाएगी। 

सहायक अधिवक्ता कमिश्नर अजय सिंह ने बताया कि अभी रिपोर्ट तैयार नहीं पाई है। लिहाजा कोर्ट में अर्जी देकर नई तारीख की मांग की जाएगी। गौरतलब है कि कोर्ट ने 12 मई को आदेश दिया था कि कोर्ट कमिश्नर 17 मई तक मस्जिद परिसर के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी कर रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करें। 

बता दें कि सोमवार को सर्वे का काम पूरा हो गया। अधिवक्ता कमिश्नर अजय सिंह ने बताया कि तीन दिन में करीब 12 घंटे तक सर्वे का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि आज हम कोर्ट में अर्जी देकर रिपोर्ट सबमिट करने के लिए नई तारीख की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि अभी 50 फीसदी रिपोर्ट ही तैयार हो सकी है।अभी रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार नहीं है। लिहाजा 12 बजे से पहले नई तारीख की अर्जी दी जाएगी। अजय सिंह ने कहा कि उनके द्वारा दो से तीन दिन का समय मांगा जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static